Raid 2 Box Office Collection Day 13: अजय देवगन की फिल्म की रफ्तार बरकरार, दूसरे मंगलवार को कमाए 4.53 करोड़
Raid 2 Trailer, T-Series (Photo Credits: Youtube)

Raid 2 Box Office Collection Day 13: 'रेड 2' ने रिलीज के 13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है. दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 4.53 करोड़ की कमाई की. Taran Adarsh ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मंगलवार को टिकट रेट्स में डिस्काउंट का फायदा फिल्म को मिला, जिससे इसे एक मजबूत दिन मिला. दूसरे हफ्ते में अब तक फिल्म ने कुल 33.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वीक 2 में शुक्रवार से मंगलवार तक का कलेक्शन इस प्रकार है – शुक्रवार 5.01 करोड़, शनिवार 8.52 करोड़, रविवार 12.09 करोड़, सोमवार 4.88 करोड़ और मंगलवार 4.53 करोड़. इस तरह फिल्म की अब तक की कुल कमाई 133.92 करोड़ पहुंच गई है. Raid 2 Review: सत्ता, भ्रष्टाचार और सस्पेंस का घमासान, 'रेड 2' में रितेश देशमुख और अजय देवगन की काटे की टक्कर!

हालांकि गुरुवार और शनिवार को दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज होने वाली है, जिससे 'रेड 2' को मजबूत पकड़ बनाए रखने की चुनौती होगी. फिल्म को 150 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए आने वाले दिनों में भी टिके रहना होगा. गौरतलब है कि 'रेड 2' में अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में नजर आ रहे हैं. वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है राज कुमार गुप्ता ने.

'रेड 2' का कारोबार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

बिना किसी मेलोड्रामा और फॉर्मूला एंटरटेनमेंट के यह फिल्म एक सस्पेंस-ड्रिवन थ्रिलर है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है. अगर फिल्म यही रफ्तार बनाए रखती है, तो 150 करोड़ का आंकड़ा छूना कोई मुश्किल काम नहीं होगा.