
Raid 2 Box Office Collection Day 11: अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा दूसरे हफ्ते में भी बरकरार है. फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन करते हुए 25.62 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 5.01 करोड़, शनिवार को 8.52 करोड़ और रविवार को 12.09 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 124.51 करोड़ हो गई है. 'रेड 2' ने रिलीज के पहले आठ दिनों में 98.89 करोड़ का कलेक्शन किया था और अब दूसरे वीकेंड की शानदार परफॉर्मेंस से यह साफ है कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. खास बात यह है कि दूसरे रविवार को फिल्म ने फिर से डबल डिजिट कलेक्शन करते हुए यह संकेत दिया है कि इसकी रफ्तार फिलहाल थमने वाली नहीं है. Raid 2 Review: सत्ता, भ्रष्टाचार और सस्पेंस का घमासान, 'रेड 2' में रितेश देशमुख और अजय देवगन की काटे की टक्कर!
अजय देवगन की दमदार एक्टिंग और राज कुमार गुप्ता की सधी हुई डायरेक्शन फिल्म की बड़ी ताकत बनकर उभरी है. 'रेड 2' न केवल एक थ्रिलिंग ड्रामा है बल्कि इसमें कंटेंट और इमोशन का सही बैलेंस भी देखने को मिलता है. यही वजह है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी काफी फायदा मिला है.
'रेड 2' का कारोबार:
View this post on Instagram
फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ‘रेड 2’ एक बार फिर साबित करती है कि कंटेंट बेस्ड सिनेमा को दर्शक आज भी उतना ही पसंद करते हैं, जितना बड़े बजट या विजुअल्स से भरपूर फिल्मों को.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में 150 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाती है या नहीं. फिलहाल फिल्म की पकड़ और कमाई का ग्राफ यही इशारा कर रहा है कि 'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.