मुंबई: बॉलीवुड और टीवी शोज में अक्सर कई सारे आर्टिस्ट्स बैक डांसर्स और जूनियर आर्टिस्ट्स के रूप में नजर आते हैं. इन आर्टिस्ट्स को अन्य एक्टिव कलाकारों की तरह ना ही डायलॉग दिए जाते हैं और ना ही स्पेशल सीन्स. लेकिन फिल्म और टीवी शोज में इनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अब इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने इन्हीं कलाकारों को दिए जाने वाले वेतन को लेकर एक सर्वे किया है.
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने ये सर्वे इस बात को लेकर किया है कि इन कलाकारों को दिए जाने वाले वर्तन पर कितना टैक्स काटा जाता है. बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता और प्रोडक्शन कंपनियां इन कलाकारों को उनकी फीस देने से पहले 2% टैक्स या कहें टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) काटती है.
ये भी पढ़ें: Shocking: साउथ एक्टर विजय के घर इनकम टैक्स ने की छापेमारी, बरामद किये 77 करोड़ रूपए
ये प्रोडक्शन कंपनीज इन कलाकारों को अनस्किल्ड आर्टिस्ट्स मानती है जबकि इनकम टैक्स के अधिकारीयों का मानना है कि भले ही इन कलाकारों को डायलॉग्स या सीन नहीं दिए जाते लेकिन इन लोगों का भी 10 प्रतिशत टैक्स काटा जाना चाहिए की`क्योंकि अंत में ये भी आर्टिस्ट्स हैं.
इसी के चलते मुंबई के सात पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस पर इनकम टैक्स विभाग ने अपना सर्वे किया है. इस कंपनीज में करण जौहर (Karan Johar) की धर्मा प्रोडक्शन्स, एकता कपूर (Ekta Kapoor) की बालाजी टेलीफिल्म्स, वासु भगनानी (Vasu Bhagnani) की पूजा फिल्म्स, लव रंजन की लव रंजन फिल्म्स, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की एक्सेल एटरटेनमेंट, अजय राय की जार फिल्म्स और दिनेश विजन की मौडक फिल्म्स मौजूद है.