IC 814 - The Kandahar Hijack Controversy: हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' पर सोशल मीडिया में विवाद छिड़ गया है. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज 1999 में हुए इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट के हाईजैक की दुखद घटना पर आधारित है. हालांकि, जहां क्रिटिक्स ने इस सीरीज की तारीफ की है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे ‘व्हाइटवॉशिंग’ का आरोप लगाते हुए आलोचना की है. The Kandahar Hijack Controversy: वेबसीरीज IC 814 को लेकर गहराया विवाद, सरकार ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को किया तलब
विवाद की जड़ में आतंकियों के नामों का बदलना है. असल जिंदगी में जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया था, उनके नाम इब्राहिम अतर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जहीर मिस्त्री और शाकिर बताए जाते हैं. लेकिन सीरीज में इन्हें भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ के नाम से दिखाया गया है. सीरीज में ऐसा संकेत दिया गया है कि ये आतंकवादी कोडनेम्स का इस्तेमाल कर रहे थे.
इस बदलाव से नाराज सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इससे असल घटनाओं को ‘व्हाइटवॉश’ करने की कोशिश की गई है, जिससे सच्चाई धुंधली हो जाती है. हालांकि, 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' को क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया है. नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दिया मिर्जा, अरविंद स्वामी और कुमुद मिश्रा जैसे सितारों से सजी इस सीरीज क्रिटिक्स द्वारा काफी अच्छी रेंटिंग्स दी गई है. विजय वर्मा, दिया मिर्जा, पत्रलेखा, कुमुद मिश्रा, और अरविंद स्वामी की अदाकारी ने इसे पहले से ही तनावपूर्ण कहानी में जटिलता की कई परतें जोड़ दी हैं. यह उन लोगों के लिए एक मस्ट वॉच है जो ऐतिहासिक ड्रामों और वास्तविक घटनाओं में रुचि रखते हैं”सीरीज की तारीफों के बावजूद यह नाम बदलने का विवाद इसे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा है।