Hrithik Roshan को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने भेजा समन, Kangana Ranaut के साथ हुए विवाद को लेकर होगी पूछताछ
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (Crime Intelligence Unit) ने समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए तलब किया है. ऋतिक को 27 फरवरी, शनिवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सामने प्रश्नोत्तर के लिए हाजिर होना है. कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच हुए विवाद को लेकर जांच कर रही मुंबई पुलिस अब एक्टर से उन ई-मेल्स को लेकर सवाल करेगी जो उनके और अभिनेत्री के बीच भेजे गए थे.

ऋतिक रोशन ने साल 2016 में केस दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी ई-मेल आईडी से उनके नाम पर कंगना को मैसेज भेजे थे. इसपर कंगना ने कहा था कि जिस आईडी से उन्हें ई-मेल आते थे वो खुद ऋतिक ने ही उन्हें दिए थे और साल 2014 तक वो उसी ई-मेल आईडी से उन्हें बातचीत करते थे.

2016 में कंगना ने ऋतिक को 'सिली एक्स' (Silly Ex) कहा था जिसके बाद अभिनेता ने उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा था. ऋतिक ने कंगना के साथ किसी भी तरह के रिश्ते की बात को ठुकराया था. इन दोनों ने फिल्म 'काइट्स' (2010) और 'कृष 3' (2014) में एक साथ काम किया था.

ऋतिक ने आरोप लगाया था कि कंगना उन्हें बेतुके ई-मेल भेजती थी. दिसंबर 2020 में इस केस को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रान्सफर कर दिया गया था. ऋतिक के वकील ने इस मामले में अनुरोध कर केस को सीआईयू (CIU) को सौंपने को कहा था. इससे पहले मुंबई पुलिस की साइबर सेल केस की जांच कर रही थी. जांच के लिए ऋतिक का लैपटॉप और फोन भी जब्त किया गया था.