स्वयं-घोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद वो बॉलीवुड के कई कलाकारों पर ट्विटर पर सरेआम आरोप लगा चुके हैं. केआरके के ट्वीट्स भी इसी के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. अब फिल्म निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने केआरके (KRK) के खिलाफ मुहीम चलाते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से अपील की है कि वो ट्विटर पर उन्हें अनफॉलो करें.
'अलीगढ़' और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले हंसल मेहता ने चेंज डॉट ओआरजी पर एक ऑनलाइन पेटीशन की शुरुआत करते हुए लोगों से अपील की है कि वें इसे साइन करें और बिग बी से अनुरोध करें कि वें केआरके को ट्विटर पर अनफॉलो करें.
इस पेटिशन में हंसल मेहता ने कहा कि अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार को भारतीय फिल्म जगत में ऊंचा दर्जा प्राप्त है और केआरके के जैसे गाली-गलौज करने वाले विवादित व्यक्ति को फॉलो करना उन्हें शोभा नहीं देता. हंसल ने अपनी इस पेटीशन में लिखा कि केआरके पर कथित तौर पर फिल्मों का प्रचार करने के लिए पैसे लेने के आरोप लगे हैं. गलत भाषा का प्रयोग करके लोगों को ट्रोल करना और मानसिक रूप से तंग करना इसका धंदा बन गया है.
Request Mr. Amitabh Bachchan to unfollow Kamaal R Khan aka KRK on social media. - Sign the Petition! https://t.co/BCEy2GAVQk via @ChangeOrg_India
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 6, 2020
इसलिए बिग बी (Big B) का उन्हें फॉलो करना बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि अब तक 140 लोग इस पेटीशन को साइन कर चुके हैं. दरअसल, हाल ही में मिलाप झवेरी (Milap Zaveri) ने केआरके (KRK) का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत को भला-बुरा कहते नजर आ रहे हैं और उनकी मौत के बाद आंसू बहाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद हंसल मेहता ने मिलाप का साथ देते हुए कहा कि केआरके को रोकना बेहद जरुरी है क्योंकि ये पहले भी लोगों के बारे में बुरी बातें कहकर उन्हें तंग करता आया है.
इसके बाद मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने भी इनका समर्थन करते हुए कहा कि केआरके को बढ़ावा न दिया जाए. हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी के कमेंट्स से बौखलाए केआरके ने ट्वीट कर कहा कि वो जल्द ही इन दोनों लोगों पर अपना रिव्यू लेकर आ रहे हैं. इसके बाद हंसल मेहता ने केआरके को फटकारते हुए चेतावनी दी कि उनसे उलझने की कोशिश न करें क्योंकि उनके सामने उनकी बदमाशी नहीं चलेगी.