गोविंदा के बेटे की कार को टक्कर मारने वाली गाड़ी YRF बैनर की, एक्टर ने कहा- मुझे अब तक उनकी तरफ से नहीं आया कोई कॉल
गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन के साथ (Image Credit: Insagram)

हाल ही में अभिनेता गोविंदा (Govinda) के बेटे यशवर्धन (Yashvardhan) की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें मामूली चोट भी आई. हालांकि घटना के वक़्त उनके एयरबैग ने उनकी काफी हिफाजत की. ये घटना अमिताभ बच्चन के बंगले बाहर प्रतीक्षा के बाहर हुई. जैसे ही ये घटना हुई यश ने पिता गोविंदा को तुरंत फोन करके घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गोविंदा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों के वीडियो रिकॉर्डिंग कर मामले की जानकारी ली. यश की गाड़ी को टक्कर मारने वाली गाड़ी यश राज बैनर से जुड़ी हुई थी. ये गाडी बीआर चोपड़ा के ग्रांडसन ऋषभ चोपड़ा को लेने जा रही थी.

ईटी टाइम्स से बात करते हुए गोविंदा ने साफ़ किया कि जैसे ही मैं मौके पर पहुंचा मैंने पुलिस को तुरंत बुला लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जिन्होंने घटना देखी उनका वीडियो रिकॉर्ड किया. उन्होंने मुझे बताया कि ड्राईवर ने सिग्नल जम्प किया और गाडी की टक्कर मार दी. आजकल ऐसा जमाना आ गया है कि तो आपको प्रूफ करना होता है कि आप सही हैं. इसलिए मैंने कैमरे पर विटनेस को रिकॉर्ड किया. यश को डॉक्टर के पास ले गए. क्योंकि उसके हाथ में चोट आई थी.

गोविंदा ने आगे बताया कि जब हम पुलिस स्टशन पहुंचे तो वहां ऋषभ चोपड़ा और अक्षय जो YRF का मैनेजर है वो मौजूद था. उन्होंने हमसे माफी मांगी. मुझे कोई षडयंत्र नहीं लगा इसमें हम जैसे ही पहुंचे उन्होंने माफी मांग लिई, मैंने उन्हें माफ भी कर दिया, उन्होंने कार के नुकसान की भरवाई करने की भी बात कही.

हालांकि गोविंदा ने बताया कि उन्हें YRF फैमिली की तरफ से कोई कॉल नहीं आया हैं. शायद वो बाद में कॉल करें.