Govinda Divorce Rumours: सुनीता आहूजा बोलीं- गोविंदा कभी किसी 'स्टूपिड औरत' के लिए परिवार नहीं छोड़ सकते
Govinda, Sunita Ahuja (Photo Credits: Instagram)

Govinda Divorce Rumours: सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए दो टूक कहा है कि वह और गोविंदा एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते. सुनीता ने दावा किया कि गोविंदा कभी भी अपने परिवार को किसी तीसरे इंसान या 'स्टूपिड औरत' के लिए नहीं छोड़ सकते. टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों को फिर से खारिज करते हुए कहा कि, "जिस दिन ये बात कन्फर्म होगी या मेरे और गोविंदा के मुंह से आप लोग सुनेंगे, वो अलग बात होगी. लेकिन मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं, और ना ही मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं. गोविंदा अपने परिवार को किसी स्टूपिड इंसान या स्टूपिड औरत के लिए कभी नहीं छोड़ सकते."

सुनीता ने अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए कहा, "पहले ये पूछो कि ये सच भी है या नहीं. मैं कभी इस बात को स्वीकार नहीं करूंगी. अगर किसी में हिम्मत है तो वो मुझसे सीधे आकर पूछे. सिर्फ कोई अफवाह उड़ा दे और लोग उस पर विश्वास कर लें, ये गलत है. अगर कभी ऐसा कुछ होगा, तो मैं खुद मीडिया के सामने आकर बोलूंगी. लेकिन मुझे यकीन है कि भगवान मेरा घर नहीं तोड़ेंगे."

सुनीता और गोविंदा की मुलाकात तब हुई थी जब अभिनेता बी.कॉम के आखिरी साल में थे और सुनीता 9वीं क्लास में पढ़ रही थीं. सुनीता अपनी बहन के घर रहती थीं, जिनकी शादी गोविंदा के मामा से हुई थी. दोनों के बीच पहले कुछ अनबन रही, लेकिन फिर यह रिश्ता गहराता चला गया. साल 1986 में दोनों ने शादी कर ली, हालांकि इस रिश्ते को उन्होंने चार साल तक सीक्रेट रखा. अब वे दो बच्चों के माता-पिता हैं – यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा. खास बात यह है कि यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.