Genelia D'Souza tested Negative for COVID: जेनेलिया डिसूजा ने कोरोना से जीती जंग,इमोशनल होकर बोली -बहुत खुश हूं कि अब मैं अपने परिवार के साथ हूं
जेनेलिया डिसूजा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. एक्ट्रेस का अब कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है, जिसके बाद वो अपने परिवार के पास लौट आई हैं. जेनेलिया 3 हफ्ते पहले कोरोना से संक्रमित पाई गई थी. जिस वजह से वो आइसोलेशन में थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कोरोना टेस्ट निगेटिव आने की जानकारी दी. जेनेलिया डिसूजा के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद जेनेलिया डिसूजा ने अपने चाहनेवाले के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की. इस पोस्ट को शेयर करते हुए जेनेलिया ने अपने फैंस को हेल्दी और फिट रहने की सलाह दी. जेनेलिया ने पोस्ट में लिखा, "मेरी 3 हप्ते पहले कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी. मुझमें 21 दिन से कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि मेरी अब कोरोना रिपोर्ट्स निगेटिव आई हैं. मैंने जो आइसोलेशन में वक्त बीताया वह मेरे लिए बहुत कठिन समय था. लेकिन अब मैं खुश हूं की मैं मेरे परिवार के पास लौट आई हूं. इस वायरस को हराने के लिए हेल्दी खाना खाइए और तंदुरुस्त रहिए." यह भी पढ़े:Sanjay Dutt admitted to Lilavati Hospital: सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती, COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव

जेनेलिया  का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां उनका 22 दिन के बाद कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई.