बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान को पिछले साल दिसंबर के महीने में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के दफ्तर से निकलते देखा गया था जिसके बाद से ही बॉलीवुड में उनकी वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे. बताया जा रहा था कि यूनाइटेड किंगडम से लौटने के बाद फरदीन अब अपना फिल्मी करियर एक बार फिर से चमकाने में जुटे हुए हैं. फरदीन ने जिस तरह से अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में किया था उसे देखकर भी लोग हैरान थे. फैट से फिट हुए फरदीन खान का अंदाज देखकर लोगों के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा थी कि वो जल्द ही फिल्मों में नजर आ सकते हैं.
मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, फरदीन जल्द ही 'नो एंट्री' के सीक्वल के साथ बॉलीवुड में अपनी वापसी कर सकते हैं. अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित 'नो एंट्री' (2005) में अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली के साथ नजर आए थे.
View this post on Instagram
अब अनीस बज्मी से 'नो एंट्री सीक्वल' को लेकर सवाल किया गया जिसपर उन्होंने कहा, "नो एंट्री को सभी ने बेहद पसंद किया था और इसके सीक्वल को लेकर मैं भी उत्साहित हूं. इसी के चलते मैंने स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की है. इसे पूरा करने के लिए मेरे पास एक साल था और अब ये पूरा हो चूका है. मेरे मेरी अब तक सबसे पसंदीदा स्क्रिप्ट्स में से एक है. लेकिन अगर आप जानता चाहते हैं कि सिकी शूटिंग कब शुरू होगी तो इसका जवाब देने के लिए निर्माता बोनी कपूर सबसे सही व्यक्ति होंगे. एक लेखक और निर्देशक के रूप में मैं तैयार हूं और उनके इशारे का इंतजार कर रहा हूं.
फरदीन खान को लेकर बात करते हुए निर्देशक ने कहा, "वो एक अच्छे दोस्त हैं और अपनी पहली फिल्म में वो लाजवाब थे. मैंने हाल ही में एक हैंडसम व्यक्ति की तस्वीर देखी और ये जानकार हैरान रह गया कि ये फरदीन है. बाद में उन्होंने मुझे फोन करके पूछा अनीस भाई कैसा लगा आपको फोटो? मैंने उनकी तारीफ की क्योंकि वो इसके योग्य थे. इतना वजन खो पाना आसन अनहि होता. वो अब स्वस्थ हैं और उन्होंने मुझे, 'क्या करना है?'. मैंने उसे बताया कि हम नो एंट्री सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. उसने भी कहा कि शुरू करते हैं."