Fact Check: क्या वाकई Kangana Ranaut ने Google से ली हुई फोटो को बताई अपनी Smoothie दिश? जानें वायरल खबर की सच्चाई
कंगना रनौत और स्मूदी बाउल (Photo Credits: Instagram/ Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज ट्विटर पर एक स्मूदी बाउल (Smoothie Bowl) की एक फोटो पोस्ट की थी जो काफी चर्चा में आ गई. इस फोटो को पोस्ट कर कंगना ने बताया था कि आज उन्होंने अपने लिए ये स्मूदी बनाई है जिसके बाद उनपर आरोप लगाया गया कि उन्होंने गूगल से फोटो चुराकर इसे दिखावे के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया है. सबसे पहले @HRxFan_boy नाम के एक ट्विटर हैंडल ने गूगल की स्क्रीनशॉट पोस्ट की और कहा कि कंगना द्वारा पोस्ट की गई फोटो असल में गूगल सर्च रिजल्ट्स में देखी जा सकती है और इसे ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट kuvings.com.au से लिया गया है.

बाद में उस व्यक्ति ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया हालांकि उसका आर्काइव ट्वीट यहां पाया जा सकता है. फोटो को देखने के कुछ ही समय बाद काफी लोगों ने कंगना का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया तथा उन्हें ट्रोल भी किया.

कंगना को किया गया ट्रोल (Photo Credits: Twitter)

गूगल सर्च रिजल्ट को किया गया था एडिट

(Photo Credits: Twitter/Google)

जिस स्क्रीन शॉट को शेयर करके ये कहा जा रहा था कि कंगना ने फोटो को चुराकर अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है वो असल में एडिट किया हुआ था. गूगल सर्च रिजल्ट की एडिटेड तस्वीर को पोस्ट करके कंगना को यहां फंसाया गया था. पाठक अगर चाहें तो इसके पुष्टि करने हेतु उस फोटो को गूगल पर रिवर्स सीर्च कर सकते हैं. गूगल पर आनेवाले असली सर्च रिजल्ट और एडिट कहे हुए वायरल सर्च रिजल्ट की फोटो भी किया गया है.

kuvings.com.au पर ये फोटो मौजूद है या नहीं इसका पता लगाने का दूसरा तरीका है गूगल एडवांस सर्च जहां लोग केवल फ्रूट एंड बाउल (Fruit and Bowl) लिखकर सर्च कर सकते हैं.  इसके अलावा ‘spring acai bowl kuvings.com.au’ लिखकर भी सर्च किया जा सकता है.

खुद कंगना ने भी इस फेक न्यूज का खंडन करते हुए ट्वीट किया. इसी के साथ उन्होंने चांदी की गिलास के साथ एक फोटो उसी टेबल पर पोस्ट की जहां स्मूदी बाउल को रखा गया था.

हालांकि कंगना के बताने के बावजूद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना बंद नहीं किया और इसपर कई आपत्तिजनक कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं.