Jaya Prada Supports Ravi Kishan's Comments: जया बच्चन के बयान पर बोली जया प्रदा, कहा- ड्रग्स के मुद्दे पर कर रही हैं राजनीति
जया बच्चन और जया प्रदा (Image Credit: PTI/Facebook)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत में ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. लेकिन जैसे ही रवि किशन ने संसद में इस मुद्दे को उठाया तो जया बच्चन ने संसद में कहा कि ड्रग्स के मुद्दे पर बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. ये गलत बात है. जया बच्चन के इस बयान पर सबसे पहले कंगना रनौत ने जमकर हल्ला बोला. जिसके बाद अब जया प्रदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जया प्रदा ने साफ कहा कि मैं यूथ को ड्रग्स से बचाने के लिए तस्करी/लत की समस्या के बारे में रवि किशन का समर्थन करती हूं. हमें ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. मुझे लगता है जया बच्चन जी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं. यह भी पढ़े: Jaya Bachchan: जया बच्चन के समर्थन में आईं हेमा मालिनी, कहा- छोटी बातों के लिए आप पूरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम बदनाम नहीं कर सकते

इससे पहले कंगना रनौत जया बच्चन के थाली में छेद वाले कमेंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कंगना ने लिखा कि कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं.