Jaya Bachchan: जया बच्चन के समर्थन में आईं हेमा मालिनी, कहा- छोटी बातों के लिए आप पूरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम बदनाम नहीं कर सकते
जया बच्चन और हेमा मालिनी (Photo Credits: Wikimedia Commons and Instagram)

Jaya Bachchan on Drugs Case in Bollywood: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने हाल ही में राज्यसभा में फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन करते हुए कहा था कि जिस तरह से इंडस्ट्री की बदनामी की जा रही है उसके कारण इससे जुड़े लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मिलकर अब बॉलीवुड का नाम खराब करना शुरू कर दिया है. उनके बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हुई और लोग अपनी-अपनी राय को लेकर बंटे हुए नजर आए.

सोनम कपूर, अनुभव सिन्हा और फरहान अख्तर के बाद अब हेमा मालिनी ने भी जया बच्चन का समर्थन किया है. एनडीटीवी से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "आप बॉलीवुड की बेइज्जती नहीं कर सकते. ये सब छोटी-मोटी बातें हैं जैसे एक कपड़े पर लगा दाग और हमें इसे धो देना चाहिए. ये कला और सभ्यता की इंडस्ट्री है. मैंने नाम, शोहरत और सम्मान इसी इंडस्ट्री से कमाया है. मैंने इस इंडस्ट्री से इतना प्यार पाया है. मैं किसी को इसके बारे में बुरा बोलते कैसे देख सकती हूं."

देखें जया बच्चन के भाषण का ये वीडियो:

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Questions Jaya Bachchan: कंगना रनौत का जया बच्चन पर हमला, पूछा- “अगर आपकी बेटी श्वेता नंदा को ड्रग्स देकर प्रताड़ित किया जाता तो आप क्या कहती?

आपको बता दें कि जया बच्चन ने अपने भाषण में फिल्म इंडस्ट्री के लिए सरकार से मदद मांगते हुए उन लोगों की क्लास लगाईं थी जिन्होंने इसपर सवाल खड़े किये थे. भले ही उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका भाषण बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के भाषण के ठीक एक दिन बाद ही सुनने को मिला. रवि किशन ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bollywood Drugs Controversy: रवि किशन ने लोकसभा में उठाया बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा तो भड़कीं जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं

जया बच्चन ने कहा था कि वो उन लोगों से बिलकुल सहमत नहीं जो फिल्म इंडस्ट्री को 'गटर' कहती हैं. आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक ट्वीट में बॉलीवुड को गटर कहा था. राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस देते हुए जया बच्चन ने कहा कि मनोरंजन जगत को सोशल मीडिया पर काफी नकारात्मकता झेलनी पड़ रही है और सरकार को आगे आकर मदद करनी चाहिए.