Dilip Kumar, Sidharth Shukla, Puneeth Rajkumar समेत इन दिग्गज सितारों ने 2021 में दुनिया को कहा अलविदा 
दिलीप कुमार, सिद्धार्थ शुक्ला, पुनीत राजकुमार (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Celebs Who Passed Away in 2021: साल 2021 कई तरह के उतर-चढ़ाव से भरा रहा. एक तरफ जहां कोरोना महामारी के चलते कई तरह की परेशानियां देखने को मिली वहीं मनोरंजन जगत के कई दिग्गज और लोकप्रिय कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इनमें कुछ सितारे ऐसे भी थे जिनके इस तरह से बेवक्त टूट जाने की उम्मीद किसी को न थी. आज हम कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने वर्ष 2021 में अपनी अंतिम सांस ली.

इन सेलिब्रिटीज की फैन फॉलोविंग भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में फैली हुई है. कोई अपनी अदाकारी के चलते लोगों का चहेता था तो कोई अपनी पर्सनालिटी और दरियादिली के चलते असंख्य लोगों का दिल जीत गया. इस लिस्ट पर डालें एक नजर:

दिलीप कुमार (Dilip Kumar)

दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

देश सुप्रसिद्ध एक्टर दिलीप कुमार बड़े पर्दे पर ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर थे. एक्टिंग के जिन्दा स्कूल माने जाने वाले दिलीप कुमार ने भारतीय सिनेमा को नई बुलंदियों पर पहुंचाया. 98 साल की उम्र में उन्होंने 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कहा. अपने निधन के साथ वो अपनी पत्नी सायरा बानो और तमाम फैंस को अलविदा कह गए.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

Sidharth Shukla (Photo Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने उस शो से सभी का दिल जीता. इसके पहले वो बालिका वधु में भी नजर आए थे. बिग बॉस 13 में शहनाज गिल संग अपनी केमिस्ट्री के चलते भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. 2 सितंबर को खबर आई कि दिल का दौरा पड़ने के चलते उन्होंने मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली. वें 40 साल के थे.

राज कौशल (Raj Kaushal)

मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल (Photo Credits: Instagram)

फलम निर्देशक राज कौशल एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति हैं जिनका 30 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हुआ. उन्होंने प्यार में कभी कभी और शादी का लड्डू जैसी फिल्में बनाई थी. उनकी पत्नी ने ही उनकी अंतिम क्रिया को पूर्ण  किया. उन्हें एक बेटा वीर और एक बेटी तारा है.

सुरेखा सिकरी (Surekha Sikri)

सुरेखा सीकरी (Image Credits: Instagram)

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सुरेख सिकरी का 16 जुलाई को निधन हुआ. 75 वर्षीय अभिनेत्री टीवी और फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री थी जिन्हें अपनी फिल्म 'तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) के लिए पुरस्कार मिला था. कलर्स टीवी के शो बालिका वधु में दादी सा का रोल निभाकर उन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी धाक जमाई थी.

राजीव कपूर (राजीव कपूर)

राजीव कपूर (Photo Credits: Instagram)

राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का 25 अगस्त को निधन हुआ. वो रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई थी. ऋषि कपूर के निधन के कुछ समय उनके निधन की खबर आई जिससे पूरे कपूर खानदान पर शोक के बादल छा गए.

पुनीत राज (Puneeth Raj)

एक्टर पुनीत राजकुमार (Photo Credits: ANI)

कन्नड़ स्टार पुनीत राज के निधन की खबर ने पूरे देशभर में मौजूद उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया. दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री वो सबसे फिटेस्ट एक्टर माने जाते थे. फैंस उन्हें अप्पू कहकर पुकारते थे,. उनका निधन 29 अक्टूबर को हुआ.  बताया गया कि वर्क आउट करते समय उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके चलते अस्पताल पहुंचने से पहले उनका निधन हो गया.

श्रवण राठोड़ (Shravan  Rathod)

श्रवण राठौड़ (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठोड़ का 23 अप्रैल को निधन हो गया. वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. 66 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा.

घनश्याम नायक (Ghanshyam Naik)

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक (Photo Credits: Facebook)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का 3 अक्टूबर 2021 को निधन हुआ. वो कैंसर से पीड़ित थे और करीब 1 वर्ष तक इस बीमारी से लड़ते रहे. कैंसर ट्रीटमेंट के बावजूद वो शूटिंग सेट पर लौटे थे और काम जारी रखा था. उनके निधन से उनके को-एक्टर्स समेत तमाम चाहने वाले दुखी थे.