मुंबई: महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने लंबे समय बाद अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदली है. इस नई तस्वीर में लेजेंडरी एक्टर किसी मुद्दे पर गहराई से सोचते नजर आ रहे है. हालांकि उनके फैंस ने जब अपने चहिते सुपरस्टार की तस्वीर देखीं तो रिएक्शन देने से खुद को रोक न सके. पिछले कई दशकों तक अपने शानदार फिल्मी करियर के लिए दिलीप कुमार सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वे अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान है. इस बीच उनके निधन की झूठी खबरे भी फैली. लेकिन आपको बता दें कि वह अब बिलकुल स्वास्थ्य है.
हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार को पिछले साल सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहने वाले दिलीप कुमार अपने प्रशंसकों के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है. ट्विटर पर अक्सर वह अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें बताते रहे हैं.
लेजेंडरी एक्टर ने हाल ही में अपने ट्विटर प्रोफाइल फोटो को बदल दिया. इससे पहले दिलीप कुमार ने अपना प्रोफाइल फोटो इसी साल जनवरी महीने में अपडेट किया था. इस नई तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारे महान अभिनेता किसी चीज के बारे में गहराई से सोच रहे हो. हालांकि उन्होंने अपनी इस तस्वीर के बारें में कुछ नहीं बताया है.
#NewProfilePic pic.twitter.com/xWfw9d9twz
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) October 28, 2019
95 वर्षीय दिलीप साहब की ट्विटर प्रोफाइल की बात करें तो, यह आमतौर पर बेहद यादगार चीजों से सजी होती है. वह कई बार प्रशंसकों के संदेशों को रिट्वीट किया करते है. साथ ही अभिनेता अपने करीबीयों की तस्वीरें भी पोस्ट किया करते है. इनमें से ज्यादातर वह अपनी पत्नी और बॉलीवुड की शानदार अदाकारा सायरा बानो (Saira Banu) के साथ तस्वीरें शेयर करते है.
फैंस के कमेंट-
भगवान से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें सर। लेजेंडरी एक्टर को मेरा प्रणाम। साथ में दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
— Subham Tiwari (@SDhaariwaal) October 28, 2019
दीपावली की शुभकामनाएं सर , ईश्वर आपको स्वस्थ रखे
— Ashish yadav (@ashishshila) October 28, 2019
अल्लाह आपको सेहत से नवाजे
— Nikhat Khan (@Nikhat69) October 28, 2019
सुप्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो मुंबई स्थित 250 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिकाना हक के विवाद के चलते चर्चा में थे. बानो ने ट्विटर के जरिए इस मामलें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी थी.