पिछले हफ्ते ही दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन ने पूरी इंडस्ट्री को सन्न कर दिया. उनके निधन के बाद अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी शोक जाहिर किया. लेकिन अब अपने एक लेख में नसरुद्दीन शाह ने दिलीप कुमार को लेकर कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिसे जानकार कोई भी फैंस हैरान रह जाएगा. दरअसल नसीरुद्दीन ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने एक आर्टिकल में लिखा कि बाकी फैंस की तरह वो भी दिलीप कुमार के फैन रहे हैं लेकिन सिनेमा में उनके योगदान को वो जीरो मानते हैं.
नसीरुद्दीन के मुताबिक दिलीप कुमार के बेहतरीन एक्टर थे. दूसरे लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश किया करते थे. लेकिन वो सब सिर्फ नकल ही करते रह गए. दिलीप कुमार ने फिल्मों में तो जमकर एक्टिंग की लेकिन बात जब सिनेमा में योगदान की आती है तो दिलीप कुमार ने वहां कुछ भी नहीं किया वो सामजिक कार्यों में जुड़े रहें.
नसीरुद्दीन शाह अपनी बात को आगे बढाते हुए कहते हैं कि दिलीप साहब ने अपने अनुभव का फायदा आगे नहीं बढ़ाया. 1970 के शुरूआती दशक के बाद आने वाले किसी एक्टर के लिए जरूरी सबक नहीं छोड़ा.