![Dilip Kumar Birthday: दिलीप कुमार के जन्मदिन पर अजय देवगन ने खास अंदाज में दी बधाई, शेयर की तस्वीर Dilip Kumar Birthday: दिलीप कुमार के जन्मदिन पर अजय देवगन ने खास अंदाज में दी बधाई, शेयर की तस्वीर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/1-57-784x441-380x214.jpg)
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) आज अपना 98वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि ये खास मौका परिवार के लिए इस बार उतना खास नहीं है. क्योंकि कुछ महीने पहले ही दिलीप कुमार के दोनों छोटे भाइयों का इंतकाल हो गया है. ऐसे में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पहले ही साफ कर दिया था इस बार परिवार इस मौके को सेलिब्रेट नहीं करने वाला है. क्योंकि अब तक ये साल बेहद ही बुरा रहा है. हालांकि दिलीप कुमार के जन्मदिन पर अब तमाम लोग उन्हें बधाई देने में जुट गए हैं.
अभिनेता अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया के जरिये दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है. अजय देवगन ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक युसूफ साहब, आप स्वयं एक संस्था हैं. और, आप वर्षों से हमेशा मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं. सर हम हमेशा आपका सम्मान करते रहेंगे. इसके साथ ही अजय देवगन ने दिलीप कुमार के साथ एक पुरानी फोटो भी शेयर की.
Happy birthday Yusuf Saab. You’re an institution by yourself. And, you’ve always been my steady source of inspiration over the years. Respects to you Sir today and always🌹 pic.twitter.com/7SrszBhBtw
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 11, 2020
दिलीप कुमार के दोनों भाई अहसान और असलम का इंतकाल इसी साल कोरोना काल में हुआ. सायरा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हमारा साल बहुत बुरा रहा है. साहब ने अपने दो भाईयों को खो दिया. उनकी तबीयत भी ठीक नहीं चल रही है. यह काफी मुश्किल चल रहा है. ऐसे में जश्न का सवाल ही नहीं उठता है. जिंदगी और सेहत के लिए हम केवल ऊपरवाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.