बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने 14 जनवरी को 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika Returns: The Legend Of Didda) नाम की फिल्म बनाने का ऐलान किया था. इस फिल्म में वो कश्मीर की रानी दिद्दा के बहादुरी पर आधारित रहने वाली है. जिसके लिए कंगना रनौत ने निर्माता कमल जैन से हाथ मिलाया है. लेकिन इस ऐलान के साथ ही कंगना रनौत पर कहानी चुरानी का आरोप लग गया है. कंगना पर ये आरोप लगाया है आशीष कौल ने. दरअसल आशीष ने 'दिद्दा - द क्वीन वॉरियर ऑफ कश्मीर' नाम की किताब लिखी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी इस किताब के हिंदी अनुवाद के लिए उन्होंने कंगना रनौत से प्रस्तावना लिखने की अपील की. जिसके लिए उन्होंने कंगना को मेल भी किया था. लेकिन इस मेल का कंगना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
ऐसे में आशीष ने सवाल खड़ा किया है कि जिस दिद्दा को लेकर कंगना फिल्म बनाने जा रही हैं. उसके बारे में मेरी किताब के अलावा दुनिया में और कही कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कंगना और उनकी टीम ने किस सोर्स के आधार पर ये फिल्म बनाई जा रही है ये उन्हें बताना चाहिए.
हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झाँसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया. ले कर आ रहे हैं @KamalJain_TheKJ और मैं, #ManikarnikaReturns: The Legend of Didda 🙏 pic.twitter.com/sgrqkqilj6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 14, 2021
आशीष के मुताबिक वो अपनी किताब को लेकर कई दूसरे प्रोडक्शन से बात कर रहें है और फिल्म बनाने की बात चल रही है. ऐसे में अगर कंगना और उनकी टीम अगर उस व्यक्ति के बारें में फिल्म बना रहें है जिसके बारे में केवल मैंने रिसर्च की और जानकारी सामने लाई है. इस फिल्म में मुझे क्रेडिट ना देकर वो मेरी मेहनत और कॉपीराइट का उल्लंघन है.