रणवीर शौरी के ट्वीट पर बिफरे अनुराग कश्यप, शुरू हो गई ट्विटर पर बहस
अनुराग कश्यप (Image Credit: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ट्विटर पर सलाह देते हुए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा कि लोग उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके बाद टीम कंगना ने उन्हें मिनी महेश भट्ट का नाम दे दिया. लेकिन ट्विटर पर चल रही ये अनुराग कश्यप की ये खिंचतान कम होती नहीं दिखाई दे रही है. क्योंकि अब अनुराग रणवीर शौरी के एक ट्वीट पर बिफर गए हैं. दरअसल रणवीर शौरी ने बिना किसी का नाम लिए लिखा कि बॉलीवुड के कई इंडिपेंडेंट फिल्म योद्धा अब मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के चाटुकार बन चुके हैं. ये वहीं लोग हैं जो 24/7 लोगों का ध्यान खींचने के लिए सिस्टम के बारे में खुलकर बातें करते थे. जब तक इन्हें चमकते गेट से बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिली थी. कुछ ज्यादा पाखंड नहीं है?

रणवीर शौरी ने इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन यूजर ने इसे अनुराग कश्यप से रिलेट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद अनुराग कश्यप ने भी रणवीर से सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या तुम सच में ऐसा समझते हो रणवीर? अगर हां तो इसे एक्सप्लेन करना. सही से बताना तुम क्या कहना चाहते हो? और कौन किसका चाटुकार बन गया है?

जिसके बाद रणवीर शौरी ने भी अनुराग को रिप्लाई करते हुए एक बार फिर अपनी बात को सामने रखा.

तो वहीं जब एक यूजर ने रणवीर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अनुराग कश्यप को बॉलीवुड माफिया गैंग का पपेट बताया. तो अनुराग चुप ना रह सके और उन्होंने जवाब में लिखा कि मेरी रोटी Bollywood से नहीं चलती. मेरी फ़िल्म produce करने कोई Dharma, Excel या YRF या कोई studio नहीं आता. खुद नयी company बनानी पड़ती है और खुद  बनाता हूं. कंगना के पास जब कोई काम नहीं था तब Queen बनायीं थी. तनु weds मनु जब अटक गयी थी उसे खतम करने के लिए मैंने आनंद राय को मदद की थी और financiers से मिलाया था. चाहे तो पूछ सकते हैं। मैं नाम ले कर बोल रहा हूं और बोलूंगा जो सच है.

जाहिर है ट्विटर पर शुरू हुई सेलेब्स के बीच की ये नई वॉर इतनी जल्दी खत्म होती नहीं दिखाई दे रही है.