शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. लेकिन अब पुलिस पर ही आरोप लगने शुरू हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले में फरार आरोपी यश ठाकुर ने दावा किया है कि राज कुंद्रा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करने वाली थी लेकिन इससे बचने के लिए राज कुंद्रा 25 लाख रुपए घूस के तौर पर दिए थे. इस बारे में यश ठाकुर ने कहा कि उनसे भी पुलिस ने रिश्वत मांगी थी.
नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक यश ठाकुर ने इस मामले में उन्होंने महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो को ईमेल लिखकर शिकायत की थी. उन्होंने दावा किया है कि क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने राज कुंद्रा से 25 लाख रुपए घूस लिए है. जिसके बाद ACB ने इस ईमेल को मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी फॉरवर्ड किया था. फिलहाल यश पोर्न मामले में आरोपी है फरार बताए जा रहे हैं.
Anti Corruption Bureau(ACB), Maharashtra received 4 e-mails from Yash Thakur, an accused in pornography case, where he made allegations that Shilpa Shetty's husband & businessman Raj Kundra has bribed Mumbai police officers with Rs 25 lakhs to evade arrest: ACB official (1/2)
— ANI (@ANI) July 22, 2021
Similar amount was demanded from Yash Thakur to not arrest him. His allegations of seeking bribe from him &against Raj Kundra bribing to evade arrest were quite vague in nature&that's why same mails were forwarded to Mumbai police for further action on April 30: ACB official(2/2)
— ANI (@ANI) July 22, 2021
अश्लील फिल्मों के मामले में राज कुंद्रा और उनके आईटी हेड रायन थार्प संग 11 लोग को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहली गिरफ्तारी फरवरी महीने में हुई थी.