
Ikkis Release Date Out: मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन एक बार फिर सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं. इस बार वह 'इक्कीस' नाम की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, पावरहाउस परफॉर्मर जयदीप अहलावत और डेब्यू कर रहे अगस्त्य नंदा नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है और यह 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत की जा रही यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र पाने वाले सैनिक कैप्टन अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है. 'इक्कीस' एक वॉर ड्रामा है, जो ना सिर्फ देशभक्ति की भावना जगाएगा बल्कि दर्शकों को एक सच्ची कहानी से जोड़ने का काम करेगा.
इस फिल्म के जरिए अगस्त्य नंदा अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं. वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाती हैं और इससे पहले वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से OTT पर डेब्यू कर चुके हैं. अब बड़े पर्दे पर उनका पहला कदम 'इक्कीस' से रखा जाएगा, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं.
मैडॉक का पोस्ट:
View this post on Instagram
फिल्म का निर्देशन 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी थ्रिलर फिल्मों से मशहूर हुए श्रीराम राघवन कर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को एक इमोशनल, थ्रिलिंग और रियलिस्टिक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस की उम्मीद है. अब देखना यह होगा कि क्या 'इक्कीस' बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत कहानी और दमदार स्टारकास्ट के दम पर दर्शकों का दिल जीत पाएगी या नहीं. लेकिन फिलहाल तो फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा ने इसे सुर्खियों में ला दिया है.