सुशांत सिंह राजपूत मामले में देवेन्द्र फडणवीस ने मनी लॉन्ड्रिंग का सच सामने लाने की मांग की
देवेंद्र फडणवीस और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Facebook, ANI)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही हैं. सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में केस दर्ज करने के बाद इस केस से जुड़े नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स और सुशांत के फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी सरकार पर निशाना साधा हुआ है. देवेंद्र ने ट्वीटर के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग का सच सामने लाने की मांग की है.

देवेन्द्र फडणवीस ने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर लिखा, "मामले को सीबीआई को सौंपने के बारे में एक विशाल जन भावना है लेकिन राज्य सरकार की अनिच्छा को देखते हुए, कम से कम यह केस  ईडी एक  ECIR दर्ज कर सकता है मनी लॉन्ड्रिंग जांच कर सकती हैं." यह भी पढ़े: Sushant Suicide Case: महाराष्ट्र के मंत्री बोले- सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में है, CBI की जरूरत नहीं 

सुशांत केस में सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच ना करने की बात कहा है कि मुंबई पुलिस इस केस की अच्छी तरह से जांच कर रहीं हैं. वहीं बिहार पुलिस ने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से पूछताछ की. जिसमें अंकिता ने कई चौकानेवाले खुलासे किए.