देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब इसकी संख्या 9 लाख के पार हो चुकी हैं. कोरोना की चपेट से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. अमिताभ संग बेटे अभिषेक, बहु ऐश्वर्या और पोती भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि अनुमप खेर के परिवार के भी 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं. तो वहीं रेखा के सिक्यूरिटी गार्ड और 2 स्टाफ के लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अब रेखा की पड़ोसी और नामी फिल्ममेकर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के घर के बंगले के बाहर भी अब बीएमसी ने बोर्ड लगाकर उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
जिसके बाद से लोग ये सोच रहे हैं कि आखिर जोया के घर बाहर ये बोर्ड क्यों लगाया गया है? हालांकि जोया की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई सफाई नहीं आई है. तो वहीं रिपोर्ट की माने तो जोया के बंगले पर बैनर लगाने की वजह रेखा के घर पर मिले कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. क्योंकि दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं. इस कारण उनके बंगले को कंटेनमेंट जोन में डाल दिया गया है.
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के इस दौर में लाइफ को पटरी पर लाने के लिए मेकर्स को शूटिंग की परमिशन मिल चुकी है. हालांकि इसके लिए सरकार के बनाए सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा. सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहने और जरूरी सभी तरह के तरीके आजमाने होंगे.