COVID-19: कोरोना वायरस के चलते सलमान खान के शो बिग बॉस की होगी वापसी? ये हो सकती है बड़ी वजह 
सलमान खान (Image Credit: Colors)

Coronaavirus in India: कोरोना वायरस के कहर के चलते मजोरंजन जगत को भी काफी नुक्सान सहना पड़ रहा है. मुंबई में भी तमाम फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई है. बीते दिनों खबर आई थी कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के शो 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse Shaadi Karoge) की शूटिंग को भी स्थगित कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स को घर लौटने को कहा गया. ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि ये शो जल्द ऑफ और हो जाएगा.

इसकी जगह अब कलर्स टीवी चैनल सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को टीवी पर वापस प्रसारित करने की तैयारी में है. बिग बॉस जासूस नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इस बात को शेयर करते हुए कहा है कि 'मुझसे शादी करोगे' शो की जगह पर 'बिग बॉस 13' को प्रसारित किया जाएगा. ये भी पढ़ें: क्या बंद होने जा रहा है शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का शो मुझसे शादी करोगी? एक्टर ने दी सफाई

सलमान खान का ये शो काफी चर्चा में रहा और साथ ही कई तरह से विवादों में भी घिरा रहा. टीआरपी के मामले में इस शो ने कई रिकार्ड्स भी तोड़े. इस शो के विनर बने सिद्धार्थ शुक्ला तो वहीं असीम रियाज इसके पहले रनरअप घोषित हुए. इसी के साथ शहनाज गिल इसके टॉप 4 में मौजूद थी.

वहीं बात करें शहनाज और पारस के नए शो 'मुझसे शादी करोगे' की तो टीआरपी के मामले में ये काफी पीछे रह गया है. ऐसे में अब अटकलें लगाईं जा रही है कि इस शो के स्लॉट को भरने और व्यूअरशिप हासिल करने के लिए कलर्स टीवी 'बिग बॉस 13' को रिपीट टेलीकास्ट कर सकती है.