कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई में हर अपने अपने तरीके से लोगों में जारुकता फैलाने की कोशिश कर रहा हैं. ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क लगाकर संक्रमण को फैलने से रोक सके. ऐसे में अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म मैं हूं ना (Main Hoon Na) के फनी वीडियो को शेयर करके सभी से मास्क लगाने की अपील की है. दरअसल ये वीडियो वीडियो फिल्म मैं हूं ना के उस सीन का हैं जब शाहरुख खान स्टूडेंट बनकर कॉलेज में पहुंचते है जहां उनका सामना प्रोफ़ेसर बने सतीश शाह से होता है. जो बातों के साथ थूंकते भी हैं. फिल्म का ये सीन बेहद ही मजेदार है. इसी सीन के जरिये मुंबई पुलिस ने अपील की है सभी लोग कोरोना के इस दौर में अब एक्शन करने की बजाए सिर्फ मास्क पहन ले तो भी काफी है.
इस वीडियो मुंबई पुलिस शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा कि अब ऐसे स्टंट करने की और जरूरत नहीं है. मास्क है ना. यह भी पढ़े: COVID-19: शाहरुख खान-गौरी खान ने क्वारंटाइन के लिए दिया अपना पर्सनल ऑफिस, BMC ने ट्विटर पर की तारीफ
.@iamsrk wouldn’t need to do such stunts any longer - Mask Hai Na! pic.twitter.com/8lHfCtJgye
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 12, 2020
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में शाहरुख खान ने भी बढ़चढ़कर मदद की हैं. शाहरुख की चार कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड, सीएम रिलीज फंड में डोनेट करने से लेकर रोजाना भत्ता पाने वाले मजदूरों और गरीबों के लिए भोजन का इंतजाम करने तक व्यवस्था की है. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अपने चार मंजिला ऑफिस को भी बतौर कोरोना वायरस पीड़ितो के इलाज के लिए बीएमसी को मुहैया करवाया है.
कोरोना वायरस के चलते आई इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान से सचमुच एक बादशाह की तरह दरियादिली दिखाई है.