कोरोना वायरस: बचाव के लिए दिलीप कुमार पूरी तरह आइसोलेशन में, पत्नी सायरा बानो रख रही हैं ख्याल
दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus)  का संकट भारत (India) में भी बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना के अब तक 120 मामले सामने आ चुके हैं. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें कई अहम् फैसले उठा रही है. इस बीच जानकारी मिली है कि 97 वर्षीय बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें पूरी तरह आइसोलेशन में रखा गया है. इस बात की जानकारी खुद दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से दी गई है.

दिलीप कुमार की तरफ से इस हैंडल पर लिखा गया है कि कोरोना वायरस के चलते मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं. सायरा मेरा पूरा ख्याल रख रही हैं ताकि मुझे किसी तरह का कोई इन्फेशन ना हो.

आपको बता दे कि बॉलीवुड के ये दिग्गज अभिनेता एक लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. इंफेक्शन के चलते उन्हें कई बार अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा है. इसलिए इस खतरनाक संक्रमण से बचाने के लिए दिलीप साहब को पूरी तरह आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में रखा गया है.

आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते फिल्मों और टीवी की शूटिंग भी रोकने का फैसला कर लिया गया है. IMPPA, FWICE, IFTDA, WIFPA, IFPTC जैसे फिल्म से जुड़े संस्थानों ने सुरक्षा के तहत 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक शूटिंग ना करने का आदेश जारी किया.