कोरोना वायरस के चलते मुंबई में पसरा सनाटा, अमिताभ बच्चन ने कहा आज तक शहर को ऐसा नहीं देखा
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया लगभग थम सी गई है. लोग एहतियात के तौर पर हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर अब लोगों ने अपने घर में समय बिताना शुरू कर दिया है. ताकि वो बाहर किसी संक्रमण के संर्पक में ना आए. भारत (India) में कोरोना के अब तक 169 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से हैं. ऐसे में अब हमेशा दौड़ने भागने और कभी ना रूकने वाली मुंबई (Mumbai) मानो थम सी गई है. लोग अपना ज्यादा समय अपने घर पर बिता रहे हैं. मुंबई में ऐसा नजारा देखकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी बेहद हैरान हैं

अमिताभ बच्चन ने मुंबई शहर का ऐसा नजारा देखने के बाद ट्वीट करके अपने दिल हाल सामने रखा है. बिग बी ने लिखा कि आज से पहले शहर को ऐसा कभी नहीं देखा, हर तरफ सन्नाटा है. ये देखने के बाद आपको अहसास होने लगता है कि सिर्फ आप ही इस शहर में रहते हैं. सेफ रहिए एहतियात बरते.

आपको बता दे कि जब से कोरोना वायरस ने भारत में कदम रखा है. अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार जागरूकता फैला रहे हैं. आपको बता दे कि कोरोना के चलते आज से हर तरह की शूटिंग रोक दी गई है. ये बंद 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक जारी रहेगा.