कोरोना वायरस से जंग: टेलीविजन जगत की मशहूर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने फैसला किया है कि अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) के लिए काम कर रहे कर्मचारियों की खातिर अपनी एक साल की तनख्वाह यानी 2.5 करोड़ रूपए का दान देंगी. देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के चलते 21 दिनों का लॉक डाउन (Lock Down) जारी किया गया है. ऐसे में फिल्म, टीवी और बंद कर दिया गया है. इस स्थिति में बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए भी काम कर रहे कई फ्रीलैंर्स और अन्य कर्मचारियों को नुकसान सहना पड़ता. इसी के चलते एकता ने फैसला लिया है कि वो इनकी मदद के लिए अपनी एक वर्ष की सैलरी दान करेगी.
एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा करते हुए अपना एक स्टेटमेंट जारी करके कहा, "कोरोना के लिए बड़ी परेशानी है जो मुश्किल है और लंबे समय तक रह सकती है. हमें वो सब करना चाहिए जिसके चलते हमारे साथियों को मदद मिल सके और हमारे देश की सहायता हो सके. ये मेरी जिम्मेदारी है कि बालाजी के लिए काम कर रहे सभी फ्रीलैंर्स, प्रति दिन तनख्वाह कर्मचारी जिन्हें काम बंद होने के चलते काफी नुकसान सहना पड़ सकता है, उनके लिए मैं अपनी एक वर्ष की तनख्वाह यानी 2.5 करोड़ रूपए दूंगी ताकि इन्हें इस स्थिति में परेशान न होना पड़े."
एकता ने आगे लिखा, "आगे एक ही रास्ता है कि हम सब सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें. आपको बता दें कि एकता कपूर छोटे पर्दे पर कई बड़े और सुपरहिट शोज को प्रोड्यूस करने के लिए मशहूर हैं. इनमें 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन' समेत अन्य कई शोज शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए एकता कई संस्थाओं में पहले ही आर्थिक मदद चुकी है.