कोरोना वायरस के चलते अमिताभ बच्चन ने जलसा पर फैन्स से मुलाकात को किया कैंसिल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अमिताभ बच्चन फैंस से मुलाकात करते हुए (Image Credit: Yogen Shah)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जलवा 77 साल की उम्र में फैन्स पर छाया हुआ है. यही वजह है कि हर रविवार उनके घर जलसा के बाहर फैन्स की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन देश में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते बिग बी ने सभी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस रविवार को फैन्स से मुलाकात को टाल दिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी है. बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'Sunday का दर्शन Jalsa पर cancel है , कृपया कोई वहां जमा ना हों आज शाम को. सुरक्षित रहें.'

आपको बता दे कि पिछले दिनों से अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार सभी से इस खतरनाक महामारी से बचकर रहने की अपील कर रहे हैं. उनके सोशल मीडिया पर एक बाद एक हो रहे पोस्ट में कोरोना से बचने का संदेश देखने को मिलता है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर भी कोरोना को लेकर लिखा है. बिग बी ने ब्लॉग, "दर्शनशास्त्री, शुद्धतावादी, आशावादी, संगीतकार, रचनाकार और उपदेशकों..सभी ने कई वर्षों में अपने कई प्रवचनों में 'एक दुनिया' की बात की थी, लेकिन वे ऐसा करने में असफल रहे। कोविड-19 ने यह काम कर दिया और सभी को एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया." बिग बी ने यह भी कहा कि वह तेजी से फैल रही इस महामारी से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं और उन्होंने अपने स्टॉफ को भी सफाई से रहने की सलाह दी है.