![वरुण धवन ने कोरोना से बचाव के संदेश के साथ किया कुली नंबर 1 का प्रमोशन, फिल्म के नए पोस्टर में दिखा मास्क वरुण धवन ने कोरोना से बचाव के संदेश के साथ किया कुली नंबर 1 का प्रमोशन, फिल्म के नए पोस्टर में दिखा मास्क](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/Coolie-No-1-poster-Mask-380x214.jpg)
वरुण धवन (Varun Dhawan) की अगली फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No 1) का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. दरअसल ये फिल्म पहले 1 मई या लेबर डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने इसकी रिलीज डेट को पीछे धकेल दिया है. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक है. जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. ऐसे में जब डेविड धवन ने इसके रीमेक की बात सोची तो उन्होंने वरुण के साथ सारा अली खान को इसके लिए कास्ट किया है.
अब ऐसे में जब कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन में धीरे धीरे ढील दी जाने लगी है. तो अब हर कोई अपने फिल्म के प्रमोशन और शूटिंग की तैयारी में जुटते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालंकि सिनेमाघरों के खुलने पर अभी संदेह बना हुआ है. ऐसे में अब वरुण धवन ने अपनी नई फिल्म कुली नंबर का नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वो मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं. वरुण धवन अपने इस पोस्टर से कोरोना वायरस का असर अपने पोस्टर पर दिखा. लोगों को मास्क की अहमियत बताते मालूम पड़ रहे हैं.
हालांकि इस पोस्टर के साथ वरुण धवन ने फिल्म रिलीज के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी है. वैसे फिल्म वरुण धवन और सारा अली खान के साथ परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव और जोनी लीवर जैसे दमदार कलाकार भी नजर आयेंगे.