सड़क किनारे भुट्टा भूनते और फल बेचते नजर आए कॉमेडियन Sunil Grover, फैंस ने The Kapil Sharma Show में वापस आने की रखी मांग (Watch Video)
Sunil Grover (Photo Credits: Instagram)

Sunil Grover: बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं, साथ ही वे अपने फैंस को हंसाने के लिए कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सड़क के किनारे भुट्टा भूनते और फल बेचते दिखाई दे रहे हैं और कैप्शन में लिखा - अगले मिशन की तलाश है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स ने कॉमेडिन से अपील की है कि वे द कपिल शर्मा शो में वापस आ जाएं. Junior Teaser: Amiek Virk की फिल्म 'जूनियर' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

एक यूजर ने लिखा - गिले शिकवे भूलकर द कपिल शर्मा शो में वापस आ जाओ, हंसाना सबसे पुन्य का काम है और आपके जैसा कोई नहीं हंसा सकता. दूसरे ने लिखा - आपकी कॉमेडी का जवाब नहीं प्लीज कम बैक, कपिल शर्मा में आपके बिन उदासी है. तीसरे ने लिखा - अब जिद छोड़ दो सर और हमारे ऊपर रहम करों, द कपिस शर्मा शो में हम मशहूर गुलाटी को बहुत याद करते हैं. एक्टर की पोस्ट पर इस तरह के कमेंट लगातार आ रहे हैं.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover)

 

सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ द कपिल शर्मा शो में गुत्थी और मशहूर गुलाटी जैसे किरदार निभाए थे. जो दर्शकों को बहुत पसंद आए थे. पर कुछ आपसी विवाद के चलते सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. पर उनके फैंस उन्हें आज भी काफी याद करते हैं और वे चाहते हैं कि सुनील शो में फिरसे वापसी करें.