कोरोना संकट में गुपचुप तरीके से मरीजों की मदद कर रहा था CSK का ये प्लेयर, Sonu Sood ने ट्वीट कर किया खुलासा
कर्ण शर्मा और सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

 CSK Player Karn Sharma Contributes to Sonu Sood Humanitarian Work: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के समय से ही अपने सामाजिक कार्यों से लोगों का दिल जीत रहे हैं. एक अभिनेता के रूप में उन्होंने जिस तरह से लोगों की मदद की है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. हर तरह के जरूरतमंद व्यक्ति को उम्मीद है कि सोनू सूद की मदद से उसका काम होना तय है. मरीजों को स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने से लेकर बच्चों की शिक्षा तक, सोनू कई तरह के नेक कामों में जुटे हुए हैं.

सोनू सूद ने हाल ही में ट्वीट कर बताया कि उनके सामाजिक कम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने भी अपना योगदान दिया. ये खिलाड़ी बेहद गुपचुप तरीके से बिना किसी को बताये सोनू के काम में हाथ अपना योगदान दे रहा था. इस बात की जानकारी देते हुए सोनू ने ट्वीट कर लिखा, "स्प्नु सूद फाउंडेशन को तुम्हारे निरंतर सपोर्ट के लिए धन्यवाद कर्ण शर्मा. तुमने एक बार फिर आज की युवा पीड़ी को प्रेरित किया है और तुम जैसे लोग ही इस दुनिया को एक बेहतर और शांतिपूर्ण स्थान बनाते हैं."

ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कही ऐसी बात, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

इसके जवाब में कर्ण शर्मा ने कहा, "तुम हमारे देश के असली हीरो हो जो एक महान काम कर रहे हो! इसी तरह बढ़ते रहो भाई."

आपको बता दें कि सोनू सूद के सामाजिक काम में अब तक कई हस्तियां अपना योगदान दे चुकी हैं. इसमें सारा अली खान का भी नाम शामिल है. एक्ट्रेस द्वारा मिली की मदद की जानकारी देते हुए हाल ही में सोनू सूद ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद भी कहा था.