Firoz Nadiadwala's House Raided by NCB: बॉलीवुड में ड्रग्स केस को लेकर काफी हलचल मची हुई है और इसी बीच आज नारकोटिक्स विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर छापेमारी की गई जहां एनसीबी (NCB) की टीम को ड्रग्स बरामद हुआ हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में निर्माता के खिलाफ समन जारी किया गया है तो वहीं उनकी वाइफ से पूछताछ की गई.
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि छापेमारी के दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे. फिल्म 'फिर हेरा फेरी', 'आवारा पागल दीवाना', 'वेलकम','आन मेन एट वर्क' समेत अन्य फिल्मों का निर्माण कर चुके फिरोज के घर पर एनसीबी की अचानक करवाई से भी ड्रग्स पेडललर्स के बीच काफी हलचल मच गई है.
Narcotics Control Bureau is conducting raids at five locations- Malad, Andheri, Lokhandwala, Kharghar and Koparkhairane. #Maharashtra https://t.co/aTo3WWSC8D
— ANI (@ANI) November 8, 2020
एएनआई ने जानकारी देते हुए बताया था कि आज एनसीबी की टीम ने मुंबई के मलाड, अंधेरी, लोखंडवाला, खारघर और कोपरखैरने इलाके में कार्रवाई कर रही है. वहीं बात करें बॉलीवुड में ड्रग्स केस की तो स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश की एंटीसिपेटरी बेल की अपील को 10 नवंबर तक सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया है.