बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी पाई गईं कोरोना वायरस पॉजिटिव, बहन शजा मोरनी का भी चल रहा है COVID-19 ट्रीटमेंट
जोया मोरानी (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) के प्रोड्यूसर करीम मोरनी (Karim Morani) पर मानों संकटों का बादल टूट पड़ा है. हाल ही में खबर आई थी कि उनकी बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. अब मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी दूसरी बेटी जोया मोरानी (Zoa Morani) की कोरोना वायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव (Coronavirus Positive) आई है. बहन शजा के कोरोना वायरस संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद जोया को भी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में रखा गया था जहां कोविड-19 (COVID-19) की जांच कराई गई. यहां उनकी बहन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शजा का उपचार मुंबई के नानावटी अस्तपाल (Nanavati Hospital) में चल रहा है तो वहीं उनकी बहन जोया का उपचार कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) किया जा रहा है. डॉक्टर्स अब उनके परिवार के करीबी सदस्य और साथ ही इनके घर काम करने वालों की भी कोरोना की जांच कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा भी कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoa💫 (@zoamorani) on

आपको बता दें कि करीम मोरानी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है जिसमें रा. वन, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और दिलवाले जैसी फिल्में शामिल हैं.