Bollywood Actors Who Can Play Lord Ram Better on Screen: देशभर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है और ऐसे में आज रामनवमी के दिन लोग इश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस भयावह बीमारी से उन्हें सुरक्षित रहें और लोगों के संकटों को दूर करे. रामनवमी के इस पावन अवसर पर लोग पूजा-पाठ करके भगवान राम का आर्शीवाद प्राप्त कर रहे हैं. बॉलीवुड से भी कई सारे सेलिब्रिटीज ने आज सोशल मीडिया पर अपने फैंस को रामनवमी की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन और उनके शौर्य का प्रमाण देते हुए कई सारे टीवी शोज भी बनाए जा चुके हैं जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया. अक्सर फैंस के मन में ये सवाल उठता है कि अगर 'रामायण' पर कभी बॉलीवुड फिल्म बनाई जाती है तो वो कौनसे कलाकार हैं जो उनका किरदार बेहतरीन ढंग से निभा सकते हैं.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो सिनेमाई पर्दे पर भगवान राम का रोल काफी शानदार ढंग से निभा सकते हैं. देखें ये लिस्ट:
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'रामसेतु' पर काम कर रहे हैं जिसमें वो एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे. अक्षय कुमार ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. किसी भी रोल की गहरी समझ और डायलॉग डिलीवरी, इन सभी कामों में महारथ हासिल कर चुके अक्षय भगवान राम के किरदार में काफी जचते नजर आएंगे.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
अपने शार्प और आकार्षित कर लेने वाले लुक्स से ऋतिक रोशन अक्सर फैंस को इम्प्रेस करते नजर आते हैं. पीरियड ड्रामा फिल्म 'जोधा अकबर' में राजा अकबर के रोल में ऋतिक का काम बेहद पसंद किया गया. भगवान राम के रोल के लिए ऋतिक रोशन भी एक बेहतर विकल्प माने जा सकते हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
View this post on Instagram
कद-काठी, पर्सनालिटी और एक्टिंग, रणबीर कपूर में ये सभी गुण मौजूद है. रणबीर कपूर ने एक्शन, ड्रामा और अपने दिल छू लेने वाली फिल्मों से दर्शकों का भरपूर प्यार पाया है. भगवान राम के रोल के लिए रणबीर कपूर भी बेहतर चॉइस माने जा सकते हैं.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
View this post on Instagram
ड्रीम गर्ल, अंधाधुन, बाला और बधाई हो समेत कई सारे विभिन्न प्रकार की फिल्मों में आयुष्मान खुराना ने अपने एक्टिंग का शानदार प्रदर्शन किया है. अपने वर्सटाइल अंदाज के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना हर प्रकार के किरदार में ढल जाते हैं और उसके साथ न्याय करते हैं. ऐसे में श्री राम का किरदार में भी वो यकीनन फैंस का दिल जीतते नजर आएंगे.