Birthday Special: रेखा को उम्र में 25 साल बड़े इस एक्टर को करना पड़ा था Kiss, 5 मिनट तक चला था सीन
रेखा (Photo Credits : Facebook)

रेखा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. आज भी उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को हुआ था. आज रेखा अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े एक रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत सन 1969 में की थी. उनकी पहली फिल्म का नाम 'अंजाना सफर' था लेकिन यह फिल्म किसी और नाम से रिलीज़ हुई थी. 10 साल बाद फिल्म का नाम बदलकर 'शिकारी' रखा गया और फिर इसे रिलीज किया गया था. रेखा की इस फिल्म के एक सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

अपनी किताब में रेखा ने इस सीन का जिक्र किया था. इस दृश्य में रेखा को उम्र में 25 साल बढ़ें एक्टर विश्वजीत को किस करना था. इस सीन के बारे में जानकर सबको काफी हैरानी हुई थी. सेंसर बोर्ड ने इस दृश्य पर आपत्ति भी जताई थी. फिर सीन की जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई थी. कमिटी ने सीन को हरी झंडी दिखाई और इसे फिल्म में रखा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

वैसे ऐसा कहा जाता है कि रेखा को इस सीन के बारे में नहीं पता था. उन्हें बिना बिताए इस दृश्य को फिल्माया गया था. जब इस सीन को शूट किया गया था, तब विश्वजीत रेखा को 5 मिनट तक लगातार किस करते रहे थे. वहां पर मौजूद किसी भी शख्स ने कुछ नहीं बोला था. डायरेक्टर ने भी कट नहीं बोला और सीन लगातार 5 मिनट चलता रहा था.