सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत ही धुआंधार अंदाज में की थी. फिल्म 'दबंग' से उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखे थे. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान मुख्य भूमिका में थे और बॉक्स ऑफिस पर 'दबंग' ने काफी अच्छी कमाई थी. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया पर 'लूटेरा' में उनके अभिनय को सबसे ज्यादा सराहा गया. अब जल्द ही सोनाक्षी को 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' नामक फिल्म में देखा जाएगा. यह फिल्म 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' की रीमेक है. इस फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी, अली फजल और जिम्मी शेरगिल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं
आज सोनाक्षी सिन्हा अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं और इस शुभ अवसर पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनका जिक्र बहुत कम हुआ है.
1. सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉस्टयूम डिजाइनर के रूप में की थी. उन्होंने 'मेरा दिल लेके देखो' नामक फिल्म के लिए कॉस्टयूम्स भी डिजाइन किए थे.
2. सोनाक्षी ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर नामक स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन फैशन डिजाइनिंग के विषय में की है.
3. सोनाक्षी को फोटोग्राफी और डांसिंग का शौक है.
4. 'दबंग' में गांव की लड़की का किरदार निभाने के लिए सोनाक्षी को अपना वजन 30 किलो कम करना पड़ा था.
5. सोनाक्षी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं. एआर मुरुगदोस की फिल्म 'अकीरा' के लिए उन्हें यह ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी.
6. सोनाक्षी को थाई और चाइनीज खाना बेहद पसंद है.
7.सोनाक्षी को जानवरों से काफी लगाव है. उन्होंने पेटा (PETA) के एक कैम्पेन के लिए फोटोशूट भी करवाया है.