Hera Pheri 3: प्रियदर्शन करेंगे 'हेरा फेरी 3' को डायरेक्ट, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की होगी वापसी
Hera Pheri 3, Akshay Kumar (Photo Credits: X)

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. निर्देशक प्रियदर्शन, जिन्होंने 2000 में आई पहली ‘हेरा फेरी’ को डायरेक्ट किया था, अब तीसरे भाग को लेकर संकेत दिए हैं. हाल ही में अपना जन्मदिन मना रहे प्रियदर्शन को अक्षय कुमार ने मजेदार अंदाज में बधाई दी, जिसके जवाब में निर्देशक ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बड़ी बात कह दी. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे, प्रियदर्शन सर! भूतों से घिरे हुए एक भूतिया सेट पर दिन बिताने से बेहतर सेलिब्रेशन क्या हो सकता है? आप एकमात्र ऐसे निर्देशक हैं जो अराजकता को भी मास्टरपीस बना देते हैं. आपको शानदार साल की शुभकामनाएं."

इस पर प्रियदर्शन ने जवाब देते हुए लिखा, "धन्यवाद, अक्षय! बदले में मैं तुम्हें एक गिफ्ट देना चाहता हूं, मैं 'हेरा फेरी 3' बनाने के लिए तैयार हूं, क्या तुम तैयार हो?" प्रियदर्शन ने इस पोस्ट में सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी टैग किया, लेकिन अभी तक इन दोनों अभिनेताओं की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इस पोस्ट के बाद से फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

जल्द शुरु होगी हेरा फेरी 3 की शूटिंग:

प्रियदर्शन करेंगे डायरेक्ट:

‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी के बारे में

‘हेरा फेरी’ भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक है. पहली फिल्म 2000 में प्रियदर्शन के निर्देशन में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबू भैया) की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद 2006 में आई 'फिर हेरा फेरी' (निर्देशक: नीरज वोरा) ने भी दर्शकों को खूब हंसाया. लंबे समय से 'हेरा फेरी 3' का इंतजार हो रहा है, और अब प्रियदर्शन की इस पोस्ट से फैंस को बड़ी उम्मीदें मिल गई हैं.