SRH vs LSG, IPL 2025 7th T20 Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 191 रनों का टारगेट, ट्रैविस हेड और अनिकेत वर्मा ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड स्कोरकार्ड
ट्रैविस हेड (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Lucknow Super Giants Cricket Team, IPL 2025 7th Match Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का सातवां मुकाबला आज यानी 27 मार्च सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम (SRH) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स क्रिकेट टीम (LSG) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 15 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टार आलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 75 रन के पार लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 47 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान ट्रैविस हेड ने 28 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. ट्रैविस हेड के अलावा अनिकेत वर्मा ने महज 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए.

दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर के अलावा प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और आवेश खान ने एक-एक विकेट चटकाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 191 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी: 190/9, 20 ओवर (अभिषेक शर्मा 6 रन, ट्रैविस हेड 47 रन, ईशान किशन 0 रन, नितीश कुमार रेड्डी 32 रन, हेनरिक क्लासेन 26 रन, अनिकेत वर्मा 36 रन, अभिनव मनोहर 2 रन, पैट कमिंस 18 रन, हर्षल पटेल नाबाद रन सिमरजीत सिंह नाबाद 12 रन, और सिमरजीत सिंह नाबाद 3 रन.)

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी: (शार्दुल ठाकुर 4 विकेट, प्रिंस यादव 1 विकेट, रवि बिश्नोई 1 विकेट, दिग्वेश राठी 1 विकेट और आवेश खान 1 विकेट).

img