Lockdown: आयुष्मान खुराना ने गाना गाते हुए शेयर किया Video, कहा- सिनेमा सोच बदल सकती है
आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि कला और सिनेमा मानसिकता को बदलने में काफी कुछ कर सकती हैं. उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) के संदर्भ में इस विषय पर बात की.

आयुष्मान ने कहा, "यह फिल्म (शुभ मंगल ज्यादा सावधान) मेरे दिल के बहुत करीब है. समलैंगिक रिश्ते को बहुत पहले से ही वैद्य किया जा चुका है, हालांकि मेरा मानना है कि समाज द्वारा इसे स्वीकार कर लिए जाने के रास्ते में अभी हमें काफी लंबा सफर तय करना है." यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बाद आयुष्मान खुराना ने भी की पुलिस पर हुए हमलों की कड़ी निंदा

उन्होंने आगे कहा, "'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भारत में व्याप्त समलैंगिक रिश्तों को लेकर मौजूद पूर्वाग्रहों की वास्तविकता का एक सारांश मात्र है और यह इस तरह की असाधारण कहानियों को आगे लाने का एक प्रयास भी है. मेरे ख्याल से, कला और सिनेमा मानसिकता को बदलने में काफी कुछ कर सकती हैं. इस फिल्म के साथ हमारा मकसद बस यही था कि भारत में समलैंगिक रिश्तों को लेकर बातचीत शुरू हो."

हितेश केवल्या (Hitesh Kewalya) द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रसारण 18 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. इस पर आयुष्मान ने कहा, "मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और अमेजन प्राइम वीडियो पर इसके डिजिटली प्रसारण को लेकर बेहद उत्साहित हूं, जहां यह दुनिया भर के दर्शकों के बीच अपनी पहुंच बना पाएगी."