Arunoday Singh की विदेशी पत्नी ने तलाक केस को जबलपुर हाईकोर्ट में दी चुनौती, दोनों के बीच कुत्तों की लड़ाई से आई दूरियां
अरुणोदय सिंह और ली एल्टन (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) ने साल 2016 में कनाडा की ली एल्टन (Lee Elton) के साथ शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 3 साल के भीतर ही दोनों के बीच कड़वाहट आ गई. आज नौबत ये है कि मामला कोर्ट ताज जा पहुंचा है. दरअसल अरुणोदय सिंह की पत्नी ली एल्टन ने जबलपुर की हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भोपाल की फैमिली कोर्ट से मिले तलाक के एकतरफा फैसले को चुनौती दी है.एल्टन ने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि उन्हें तलाक की कोई जानकारी नहीं दी गई और उनके खिलाफ तलाक की एकतरफा डिक्री हासिल कर ली गई है. इस मामले पर अब हाईकोर्ट अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को करेगा.

13 दिसम्बर को धूमधाम से शादी रचाने के बाद अरुणोदय सिंह और ली एल्टन के बीच झगड़ा दोनों के कुत्तों को लेकर हुआ. जिसके बाद से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2019 तक दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि अरुणोदय ने ली एल्टन से मिलना जुलना बंद कर दिया था. दूसरी अरुणोदय तरफ 10 मई 2019 को भोपाल के फैमिली कोर्ट में ली एल्टन के खिलाफ तलाक का केस लगा दिया. तो वहीं ली ने अरुणोदय के खिलाफ भरण-पोषण और वैवाहिक संबंधों की पुनर्स्थापना का केस मुंबई में दायर कर दिया था. इस बीच ली एल्टन कनाडा चली गई.

ऐसे में 18 दिसंबर 2019 को भोपाल कुटुंब न्यायालय ने तलाक की एकतरफा डिक्री पारित कर दी. जबकि ली एल्टन ने दावा किया कि उन्हें इस डिक्री के बारे में जानकारी नहीं है. एक्टर अरुणोदय सिंह कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे हैं.