Arun Bali Passes Away: Amitabh Bachchan के साथ अरुण बाली ने की आखिरी फिल्म, 'Lal Singh Chaddha' समेत का बड़ी का रहे हिस्सा
अरुण बाली (Photo Credits: Instagram)

Arun Bali Passes Away: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अरुण बाली का आज निधन हो गया है. अभिनेता ने सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली. उनके बेटे अंकुश बाली ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा क्योंकि उनके परिवार के कुछ सदस्य अमेरिका से मुंबई आ रहे हैं जिनका इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि अरुण ने अपने करियर में कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था.

आखिरीबार वें फिल्म 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में वो रश्मिका के नाना की भूमिका अदा करते दिखेंगे. इससे पहले वो फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में ट्रेन में आमिर खान के सह-यात्री के रूप में दिखे. 'लगे रहो मुन्नाभाई', '3 इडियट्स', 'केदारनाथ' और 'रेडी' उनकी कुछ हिट फिल्मों में से एक है.

सन 1942 में पंजाब के जालंदर में जन्मे अरुण बाली न सिर्फ फिल्में बल्कि कई हिट टीवी शोज का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 'देस में निकला होगा चांद, 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन', 'वो रहने वाली महलों की' और 'देवों के देव महादेव' समेत कई टीवी शोज में काम किया.