Armaan Jain Summoned By ED: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कजिन भाई अरमान जैन (Armaan Jain) को कथित मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) के केस में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने के कहा था. लेकिन उन्होंने ईडी के सामने अपनी हाजिरी नहीं लगाई. अब इस मामले में उनके खिलाफ एक बार फिर समन (Summon) जारी करते हुए उन्हें कल यानी 17 फरवरी, बुधवार को हाजिर होने को कहा गया है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ योग्य कार्रवाई की जा सकती है.
अरमान जैन रीमा जैन के बेटे हैं और टॉप्स ग्रुप से संबंधित एक केस में उन्हें तलब किया गया है. इस मामले को लेकर पिछले मंगलवार को ईडी के अधिकारीयों ने साउथ मुंबई स्थित उनके घर पर छापेमारी की थी. राजीव कपूर के निधन के चलते ये रेड सिर्फ दो घंटे तक चली और आगे की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.
Mumbai: Enforcement Directorate (ED) has summoned Armaan Jain in an alleged money laundering case, asking him to appear before them tomorrow. ED had asked him to appear before them on earlier occasions too but he didn't come.
— ANI (@ANI) February 16, 2021
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर के कजिन Armaan Jain को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा समन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना के विधायक प्रातक सरनाईक (Pratap Sarnaik) के बेटे विहंग के कारण अरमान का नाम भी इस केस से जुड़ गया है. एक तरफ जहां पुलिस विहंग से पूछताछ कर रही है वहीं छानबीन के दौरान उनके फोन से कुछ ऐसे चैट्स बरामद हुए है जिसके बाद शक की सुई अरमान पर भी लटकी और अधिकारीयों ने उन्हें समन भेजा.
बताया जा रहा है कि टॉप्स ग्रुप को एमएमआरडीए (MMRDA) से अपनी साइट के लिए सिक्यूरिटी गार्ड्स का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा गया था. यहां एमएमआरडीए की साइट्स पर सुरक्षा का कामकाज टॉप्स ग्रुप को देखना था. इस दौरान एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि जितना सिक्यूरिटी गार्ड्स अधिकारिक रूप से कहे गए थे साइट पर उतने ने मौजूद नहीं थे. टॉप्स ग्रुप को ये कॉन्ट्रैक्ट प्रताप सरनाईक ने ही दिलवाया था और इसी के चलते पैसों की हेर-फेर को लेकर इसमें ईडी ने केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.