अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की वेब सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) 15 मई, 2020 को रिलीज की गई. फिल्म में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, अभिषेक बनर्जी और ईश्वक सिंह मुख्य किरदार में नजर आए. एक तरफ जहां अनुष्का शर्मा द्वारा पेश की गई यह वेब सीरीज इंटरनेट पर छाई हुई है वहीं इसे लेकर अब एक नया विवाद उठता दिख रहा है. अनुष्का शर्मा के इस शो पर आरोप है कि इसमें जातिसूचक टिप्पणी की गई है जिससे गोरखा समुदाय (Gorkha Community) की भावनाएं आहत हुई है.
इस बात को लेकर लॉयर गिल्ड के मेंबर वीरेन श्री गुरुंग (Viren Sri Gurung) ने अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजा है. उनका कहना है कि इस इस शो में जाति सूचक टिप्पणी करने के चलते पूरे नेपाली समुदाय का अपमान हुआ है. ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा की ‘पाताल लोक’ को देख इम्प्रेस हुए विक्की कौशल और मनोज बाजपेयी, ऐसे की तारीफ
क्या है मामला
इस शो के दूसरे एपिसोड में एक सीन है जहां एक महिला पुलिस अफसर एक नेपाली व्यक्ति से इंटेरोगेशन के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करती हैं और उनकी बेइज्जती करती. उस सीन में उन्हें नेपाली कहने के साथ ही अन्य शब्दों का इस्तेमाल किया गया जिससे कि पूरा नेपाली समुदाय भड़का हुआ है.
अनुष्का के खिलाफ लीगल नोटिस
'पाताल लोक' को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स (Clean Slate Films) के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. ऐसे में गुरुंग ने अनुष्का शर्मा को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा है. गुरुंग ने मीडिया को बताया कि इस मामले में अब तक अनुष्का की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. अगर उन्हें जवाब नहीं मिलता है तो वह अपनी लीगल टीम के साथ मिलकर इस शो से जुड़े सस्ट्रीमिंग पार्टनर समेत अन्य संबंधित व्यक्तियों को भी इस मामले में शामिल करेंगे.
ये है गोरखा समुदाय की मांग
द हिंदू की रिपोर्ट में कहा गया कि गोरखा समुदाय ने मांग की है कि इस शो मैं प्रयोग किए गए जाति सूचक शब्दों को पूरी तरह से म्यूट किया जाए, इसके सबटाइटल को ब्लर किया जाए और वीडियो के इन सीन्स को दोबारा से एडिट करके इंटरनेट पर दिखाया. इसी के साथ शो के मेकर्स को बिना किसी शर्त के माफीनामा और साथ ही डिस्क्लेमर भी देना होगा.