Virat and Anushka Visited to Meet Premanand Maharaj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मंगलवार को वृंदावन (Vrindavan) स्थित प्रसिद्ध प्रेमानंद आश्रम (Premanand Ashram) पहुंचे. यह इस साल उनकी तीसरी आध्यात्मिक यात्रा (Third Visit) बताई जा रही है, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.जानकारी के अनुसार, यह दंपती वराह घाट (Varah Ghat) स्थित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद के साथ निजी आध्यात्मिक संवाद (Spiritual Interaction) किया.
इस दौरान जीवन, कर्म और भक्ति से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhajanmarg_official नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे: प्रेमानंद महाराज के सामने नतमस्तक हुए विरुष्का, मिला सुखी रहने का ‘मंत्र’
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद
View this post on Instagram
‘विनम्र बने रहें’ का संदेश
इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संत प्रेमानंद विराट और अनुष्का को विनम्रता (Humility) और ईश्वर भक्ति (Devotion) का महत्व समझाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने दंपती को सलाह दी कि वे अपने कार्यक्षेत्र (Workplace) को मंदिर की तरह मानें और हर काम को सेवा भाव (Service to God) से करें.
भावुक दिखीं अनुष्का, ध्यान से सुनते नजर आए विराट
वीडियो में अनुष्का शर्मा संत के प्रवचन के दौरान भावुक (Emotional) नजर आईं, जबकि विराट कोहली पूरे ध्यान (Focused Listening) से उनकी बातों को सुनते दिखाई दिए. संत ने अहंकार से दूरी (Detachment from Ego), एकता (Unity) और विश्वास (Faith) पर भी जोर दिया.
2025 में तीसरी बार वृंदावन यात्रा
गौरतलब है कि वर्ष 2025 में यह विराट और अनुष्का की वृंदावन की तीसरी यात्रा है. इससे पहले वे जनवरी और मई में भी प्रेमानंद महाराज से मिलने आए थे. मई में हुई यात्रा विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Test Retirement) के ऐलान के बाद की गई थी. हाल ही में यह जोड़ा अपने बच्चों वामिका (Vamika) और अकाय (Akaay) के साथ यूके (UK) से भारत लौटा है, जहां वे कुछ समय से रह रहे थे.












QuickLY