बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं है. देश पर आने वाली आपदा और मुश्किल समय में अमिताभ बच्चन हर बार मदद के लिए खड़े रहते हैं. अमिताभ बच्चन करोड़ों रुपए डोनेट करते रहते हैं. लेकिन अब बिग बी ने धन की बजाए तन से भी मदद करने का ऐलान किया है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपना ऑर्गन डोनेट करने का फैसला किया है. इस बात का ऐलान खुद अमिताभ ने सोशल मीडिया पर किया है.
अमिताभ बच्चन ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो कोट पर एक ग्रीन कलर का रिबन लगाए हुए हैं. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि मैं ऑर्गन डोनेट करने की शपथ ले चुका हूं. मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है.
T 3675 - I am a pledged ORGAN DONOR .. I wear the green ribbon of its sanctity !!🙏 pic.twitter.com/EIxUJzkGU6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 29, 2020
अमिताभ बच्चन के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग उनकी सराहना करते हुए दिखाई दिए. लोग अमिताभ के इस फैसले का सम्मान करते नजर आए.
You are angel on earth . Our icon We all learn from you. , proud of you . 🙏🏼❤️ pic.twitter.com/rBdRZSqHh1
— Rasha fouad 🌹 (@Ashabachchan) September 29, 2020
Gurudev @SrBachchan Sir
I am a pledged ORGAN DONOR
3 years back donated all organs of my bodypic.twitter.com/FjjIOXNKNy
— THUGS OF Amitabh Bachchan 🇮🇳 (@prashantkawadia) September 30, 2020
This is how the creator is ... a leader and a model pic.twitter.com/z5ai2FUBGt
— Sozi ❤ (@Sawsan2010m) September 29, 2020
वर्कफ्रंट की बात करे तो बिग बी ने केबीसी 12 से छोटे परदे पर वापसी की है. हालांकि कोरोना के वायरस के चलते इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिल रहें हैं. इस बार सेट पर ऑडियंस को नहीं रखा गया है. इसके साथ ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी हटा दिया गया है.