KBC 12: 'कौन बनेगा करोड़पति' को आखिरकार मिल गया इस सीजन का पहला करोड़पति, इस महिला ने मारी बाजी! (See Video)
केबीसी 12 को मिला शो का पहला करोड़पति (Photo Credits: Instagram)

Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को जल्द मिलने वाला है उसका इस सीजन का पहला करोड़पति. शो को प्रसारित करने वाले सोनी टीवी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किये गए शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि दिल्ली की रहनेवाली नाजिया नसीम (Nazia Nasim) नाम की महिला ने इस शो पर 1 करोड़ की धनराशि जीती है. बताया जा रहा है कि नाजिया रॉयल एनफील्ड में बतौर कम्युनिकेशन मैनेजर काम करती हैं.

शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि अमिताभ बच्चन नाजिया को 1 करोड़ की विजेता घोषित करते हैं. वीडियो में बिग बी उनकी बुद्धिमत्ता की तारीफ करते नजर आए. इसी के साथ जिस तरह से उन्होंने गेम में खुद को बनाए रखा ये देखना भी उनके लिए काफी दिलचस्प था.

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 12 Time & Schedule: अमिताभ बच्चन का गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ 28 सितंबर से होगा प्रसारित, देखें प्रोमो Video

इसके बाद शो में उन्हें बिग बी 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाजिया शो में 1 करोड़ रूपए जीतने के बाद क्विट कर देती हैं.

आपको बता दें कि इस साल 28 सितंबर से केबीसी की शुरुआत हुई थी और इस सीजन में बेहद कम लोग बड़ी धनराशी जीत पाए हैं. पिछले साल 4 लोगों ने 1 करोड़ रूपए जीता था.