आलिया भट्ट (Photo Credits: Twitter)
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद अब धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. फिल्मों की शूटिंग तो पहले ही शुरू हो चुकी है. अब मेकर्स भी हिम्मत दिखाकर फिल्मों को रिलीज करने जा रहे हैं. यही कारण है कि सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक तमाम छोटे बड़े सितारों की फ़िल्में इस साल रिलीज होने जा रही हैं. जिसकी तारीख सामने आ रही है. ऐसे में अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. इस बात की जानकरी खुद आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
आलिया भट्ट ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जबकि फिल्म के न��ग जमाती दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड
Team Latestly|
Feb 24, 2021 11:47 AM IST
आलिया भट्ट (Photo Credits: Twitter)
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद अब धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. फिल्मों की शूटिंग तो पहले ही शुरू हो चुकी है. अब मेकर्स भी हिम्मत दिखाकर फिल्मों को रिलीज करने जा रहे हैं. यही कारण है कि सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक तमाम छोटे बड़े सितारों की फ़िल्में इस साल रिलीज होने जा रही हैं. जिसकी तारीख सामने आ रही है. ऐसे में अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. इस बात की जानकरी खुद आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
आलिया भट्ट ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जबकि फिल्म के नए पोस्टर में आलिया भट्ट एक बार फिर रंग जमाती दिखाई दे रही हैं. इस पोस्टर में वो एक बॉस लेडी की तरह बैठे हुए दिखाई दे रही हैं. आलिया का ये रूप देखते ही बन रहा है. वैसे बॉक्स ऑफिस पर आलिया की इस फिल्म की सीधी टक्कर प्रभास की फिल्म राधे श्याम से होगी.
गंगूबाई काठियावाड़ी को पिछले साल 11 सितंबर की तारीख पर रिलीज किया जाना था. लेकिन कोरोना के चलते सारी फिल्मों की रिलीज डेट पीछे खिसक गई. आपको बता दे कि आलिया भट्ट के इस फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ़ मुंबई पर बेस्ड है. जिसमें गंगूबाई कोठेवाली की कहानी पर आधारित होगी.