आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने करियर के अभी तक के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रही हैं. 'डियर जिंदगी' और 'राजी' जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद उनको इस साल फिल्म 'कलंक' और ' ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा. उम्मीद लगाई जा रही हैं कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करेंगी. करियर के अलावा आलिया अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी लाइमलाइट में रहती हैं. इन दिनों वह बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं. इंटरव्यूज के दौरान भी आलिया के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती हैं और वह हर सवाल का जवाब पूरे उत्साह के साथ देती है. सभी को ऐसा लगता है की वह बेहद खुश है लेकिन हाल ही में फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में आलिया ने अपनी सेहत को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा किया है.
आलिया ने बताया कि वह डिप्रेशन से नहीं बल्कि एंग्जायटी (Anxiety) से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा कि, "मुझे डिप्रेशन तो नहीं है लेकिन कभी कभी मुझे एंग्जायटी अटैक आते हैं. वो आते हैं और चले जाते हैं. पिछले 5-6 महीनों से ऐसा कुछ ज्यादा हो रहा है. वो एंग्जायटी अटैक की तरह भी नहीं होता...बस मैं थोड़ी लो फील करती हूं. शुक्र है मुझे मेरी बहन शाहीन की वजह से इस बारे में पता है. उसने डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी थी. मैंने उसकी किताब भी पढ़ी है.
इसके आगे आलिया ने कहा कि, "वो चाहे कितना भी बुरा हो, मैं उसे महसूस करती रहती हूं. कभी कभी मुझे बिना किसी वजह रोने का मन करता है. फिर वो चला जाता है. पहले मैं थोड़ा कंफ्यूज रहती थी. मुझे लगता था कि शायद यह काम की वजह से हो रहा है या फिर इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं थकी हुई हूं." हम यही चाहते हैं कि आलिया की एंग्जायटी की परेशानी जल्द से जल्द ठीक हो जाए और वह पूरी तरह से स्वास्थ्य रहें.













QuickLY