
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को उनके बेबाक और चुलबुले अंदाज के लिए जाना जाता है. अपनी बातों से वो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. लेकिन इस बार आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा किया जिससे लोगों को हंसी तो आई ही लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शरमा गए. जी हां 64 वें विमल इलायची फिल्म फेयर अवॉर्ड में आलिया को 'राजी' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) अवॉर्ड मिला. फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को भी बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला, साथ ही राजी फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. स्टेज पर जब आलिया भट्ट अपना अवॉर्ड लेने गईं तब वो काफी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने स्टेज पर एक स्पीच दी, अपनी स्पीच में आलिया ने कहा कि,'मेघना, मेरे लिए 'राजी' तुम हो. इसमें तुम्हारा खून और पसीना है. विक्की कौशल तुम्हारे बिना ये फिल्म कभी पूरी नहीं होती. मेरे मेंटर होने के लिए करण जौहर और पापा का शुक्रिया. और आखिर में उन्होंने कहा, आज की रात प्यार के लिए, मेरे खास के लिए, I Love You.
आलिया के 'आई लव यू' बोलते ही ऑडियंस जोर-जोर से चिल्लाने लगी और रणबीर शरमा गए. आलिया के आई लव यू बोलने के बाद सबकी नजरें रणबीर कपूर पर थी. वो इतना ज्यादा शरमा गए कि अपने हाथ से अपना मुंह ढक लिया. फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो.
Filmfare Awards 2019: आलिया भट्ट ने स्टेज पर कहा 'I Love You', कुछ इस तरह शरमाए रणबीर कपूर, Video वायरल
आलिया भट्ट को उनके बेबाक और चुलबुले अंदाज के लिए जाना जाता है. अपनी बातों से वो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. लेकिन इस बार आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा किया जिससे लोगों को हंसी तो आई ही लेकिन रणबीर कपूर शरमा गए....
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Photo Credits : Twitter)आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को उनके बेबाक और चुलबुले अंदाज के लिए जाना जाता है. अपनी बातों से वो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. लेकिन इस बार आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा किया जिससे लोगों को हंसी तो आई ही लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शरमा गए. जी हां 64 वें विमल इलायची फिल्म फेयर अवॉर्ड में आलिया को 'राजी' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) अवॉर्ड मिला. फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को भी बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला, साथ ही राजी फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. स्टेज पर जब आलिया भट्ट अपना अवॉर्ड लेने गईं तब वो काफी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने स्टेज पर एक स्पीच दी, अपनी स्पीच में आलिया ने कहा कि,'मेघना, मेरे लिए 'राजी' तुम हो. इसमें तुम्हारा खून और पसीना है. विक्की कौशल तुम्हारे बिना ये फिल्म कभी पूरी नहीं होती. मेरे मेंटर होने के लिए करण जौहर और पापा का शुक्रिया. और आखिर में उन्होंने कहा, आज की रात प्यार के लिए, मेरे खास के लिए, I Love You.
आलिया के 'आई लव यू' बोलते ही ऑडियंस जोर-जोर से चिल्लाने लगी और रणबीर शरमा गए. आलिया के आई लव यू बोलने के बाद सबकी नजरें रणबीर कपूर पर थी. वो इतना ज्यादा शरमा गए कि अपने हाथ से अपना मुंह ढक लिया. फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो.
View this post on Instagram
#RanbirKapoor and @aliaabhatt spotted together at the #VimalFilmfareAwards 2019. #VimalElaichi
बेस्ट एक्टर मेल के लिए जब रणबीर कपूर का नाम अनाउंस किया गया तो उन्होंने सबसे पहले आलिया को किस किया, वो उनके बगल में ही बैठी थीं. आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं. खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.